संपादक-बाबर खान
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत दिल्ली के व्यापारी से स्क्रैप के नाम पर ठगी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटना की जानकारी कर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज घटना में शामिल 4 अभियुक्तों सलमान पुत्र नासिर अहमद नि0 मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार, गजेन्द्र शर्मा उर्फ भोला पुत्र बिजेन्द्र कुमार नि0 म0नं0 309/जी रेलवे कालोनी थाना विजयनगर गाजियाबाद उ0प्र0, सन्दीप कुमार उर्फ वर्मा पुत्र इन्दर सिंह नि0 तपोवन नगर पाण्डेवाला थाना ज्वालापुर हरिद्वार, अमन सैनी उर्फ जोनी पुत्र रमेश चंद नि0 निकट देवता मन्दिर मौहल्ला चाकलान ज्वालापुर हरिद्वार को सेक्टर-5 बी से घटना में प्रयुक्त कार व ₹4 लाख नगदी के साथ दबोचा गया। आरोपियों ने एक दिल्ली के व्यापारी को विश्वास में लेकर हरिद्वार बुलाया।व्यापारी से स्क्रैप खरीदने के नाम पर 5 लाख रुपये लेकर रफ़ूचक्कर हो गए।