ज़ैनुल अंसारी,
हरिद्वार 27 मई। थाना पथरी क्षेत्र के गांव में नाली को लेकर हुए विवाद में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कल 26 मई को थाना पथरी पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोडाहेडी में दो पक्षों में आपस में मारपीट व झगड़ा हो रहा हैं। सूचना पर थाने से सरकारी वाहन सहित मौके पर पहुंचे फोर्स ने आपस में गाली गलौज तथा मारपीट पर उतारू दोनों पक्षों से वार्ता की गयी। नाली को लेकर चल रहे विवाद पर काफी समझाने बुझाने पर भी दोनों पक्ष नही माने पर पुलिस ने 04 आरोपियों को हिरासत लिया गया व सभी आरोपितों के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी में कार्यवाही की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
आरोपियों का विवरण-
1- शहनवाज पुत्र जमशेद
2- नौशाद पुत्र जमशेद
3- अखलाख पुत्र मोहब्बत
4- शादाब पुत्र अखलाख
निवासी ग्राम बोडाहेडी पथरी हरिद्वार
पुलिस टीम-
1- उ.नि.विपिन कुमार
2- कां. राकेश नेगी
3- कां.चा. पंकज तोमर