जीजीआईसी ज्वालापुर ने जीता अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड, UN करेगा सम्मानित

बाबर खान
हरिद्वार
30 जुलाई 2024।

पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) ज्वालापुर, गढ़वाल मंडल के प्रमुख विद्यालयों में से एक है जहाँ सबसे ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं। जीजीआईसी ने अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड जीता है। इस सम्मान के लिए 23 और 24 सितंबर 2024 को यूनाइटेड नेशंस (UN) की जनरल असेंबली के 79वें सम्मेलन में जीजीआईसी की प्रिंसिपल पूनम राणा को सम्मानित किया जाएगा।

गढ़वाल मंडल के ज्वालापुर स्थित जीजीआईसी में वर्तमान में तकरीबन 1700 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। प्रधानाचार्य पूनम राणा को पहले ही शिक्षा क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, शैलेश मटियानी शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार मिल चुका है। अब विद्यालय को एक और प्रतिष्ठित सम्मान अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड से नवाजा गया है। इसके लिए प्रिंसिपल पूनम राणा को यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली के 79वें सम्मेलन में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हें ग्रीन स्कूल के बारे में अपने विचार वहां उपस्थित अन्य शिक्षा विदों के समक्ष रखने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

भारत के साथ अन्य देशों ने भी इस कैटेगरी में अपनी रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें विद्यालय द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों और  नवीन विचारों का विवरण शामिल था।

प्रधानाचार्य पूनम राणा ने बताया कि उनका कैंपस पूरी तरह से हरा-भरा है और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए विद्यालय में नियमित रूप से नवाचार किए जाते हैं। ‘मेरा विद्यालय मेरा गमला’ ‘एक पेड़ मां के नाम’ ‘पॉलीथिन को ना बोले’ ‘स्वच्छ हरिद्वार हरित हरिद्वार’ और ‘गंगा प्रहरी’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन प्रयासों की वजह से विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड के लिए चुना गया है। जो उनके लिए गर्व की बात है।

बता दें, पिछले साल भी जीजीआईसी ज्वालापुर को बेस्ट वॉटर मैनेजमेंट के लिए यूनेस्को द्वारा पुरुस्कृत किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here