हरिद्वार , 02 दिसंबर 2024।
आज सोमवार को जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक के कक्ष में हडडी रोगियों की भीड़ देखने का मिली। जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक लम्बे समय से छुट्टी पर चल रहे थे। इसके चलते रोजाना ही जिला अस्पताल से काफी संख्या में हड्डी रोग से पीड़ित मरीज बिना इलाज के वापस लौटना पड़ रहा था। लेकिन सोमवार को हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक के छुट्टी से वापस लौटने के बाद जिला अस्पताल में काफी संख्या में हड्डी के रोग से पीड़ित मरीज उपचार कराने पहुंचे। सोमवार को करीब अस्सी हड्डी के मरीज डॉ शिवम पाठक की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे।