जान से मारने की नीयत से बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाली दो महिला सहित 3 गिरफ्तार

बाबर खान
हरिद्वार/लक्सर
06 अगस्त 2024।

जनपद हरिद्वार के लक्सर में स्कूल संचालक की बुजुर्ग पत्नी की हत्या कर घर से कीमती सामान व ज्वेलरी चोरी की योजना बनाकर नौकरानी ने अपने परिचित पुरुष और उसकी पत्नी संग मिलकर षडयंत्र रचा था। घर पर आहट होने का चलते बुजुर्ग महिला की जान बच गयी।घर पर आहट होने से आरोपी मौके से रफूचक्कर हुए थे। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए तीनों षड़यंत्रकारी को गिरफ्तार कर लिया।

बीते माह 29 जुलाई को नरेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र सुमत प्रसाद निवासी पुरानी आढत मेन बाजार लक्सर हरिद्वार ने थाने पर एक तहरीर देकर बताया कि अज्ञात पुरुष व एक महिला ने घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 752/115(2)/333 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी गण को जानकारी देते हुए आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने घटना की तह तक जाकर घर मे काम करने के लिए रखी महिला नौकर से पूछताछ के साथ ही विभिन्न इलैक्ट्रानिक एविडेंस जुटाए गए। महिला नौकर को घर पर शिकायतकर्ता की पत्नी देखभाल हेतु रखा गया था।

कड़ी पूछताछ में पता चला कि महिला नौकर ने अपने दोस्त चांद से जानकारी साझा कर घर में चोरी करने का प्लान बनाया था जिसके लिये उन्हे घर की बुजुर्ग महिला को रास्ते से हटाना था।

तय योजना के तहत दिनांक 26.07.2024 को घर पर बुजुर्ग महिला के अकेले होने पर आरोपी नौकरानी ने अपने दोस्त चांद व उसकी पत्नी गुलशन को घर बुला लिया लेकिन घर पर आहट होने पर उक्त तीनों लोग घर पर चोरी करने में असफल रहे।

प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने षड़यंत्र में शामिल तीनों आरोपियों जोगिता(काल्पनिक नाम) पत्नी सोनू निवासी रायसी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, चांद पुत्र इमरान निवासी ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर हाल निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार व शबनम(काल्पनिक नाम) पत्नी चांद निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा खुर्दा कोतवाली लक्सर हरिद्वार को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही । घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई।

षड्यंत्र का खुलासा करने में पुलिस टीम में
व0उ0नि0 मनोज गैरोला, उ0नि0 दीपक चौधरी, अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल, हे0कानि0 विनोद कुमार, हे0का0 पंचम प्रकाश, म0कानि0 रितु शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here