हरिद्वार। मेला नियंत्रण भवन में मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने निगम के अनुभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जनहित से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। कूड़ा उठान, मृत पशुओं के उठान के लिए निर्देशित किया।
मंगलवार को मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि गृहकर और व्यवसायिक कर की वसूली को बढ़ाते हुये निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समय से पूर्ण किया जाए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए। लेखा अनुभाग के वित्तीय स्थिति और आय व्यय की भी समीक्षा की। विभिन्न न्यायालयों में गतिमान वादों की जानकारी ली। कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था नगर निगम का एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसे और अत्यधिक प्रभावी रूप से किया जाए। जिससे स्थानीय जनता में निगम के प्रति एक अच्छा संदेश जाए।
मांस की दुकानों पर मारा छापा, छह का चालानI
नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र में मीट की दुकानों पर छापा मारा। गंदगी मिलने के साथ ही पॉलिथीन का उपयोग करने पर छह दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई से मीट कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदार टीम को देखते ही शटर बंद कर इधर उधर हो लिए। मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र के बकरा मार्केट और ट्रक यूनियन पर दुकानों का निरीक्षण किया। छह दुकानदारों पर छह हजार का जुर्माना लगाया गया। सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह का कटान नहीं किया जाएगा। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तरुण मिश्रा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, कपिल देव, सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, अरुण कुमार, राजेश, प्रमोद आदि मौजूद रहे।