साधु बना शैतान: छोटा हरिद्वार के महंत की घिनौनी करतूत, महिला चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगाकर देखता था अश्लील वीडियो

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर से बेहद घिनौना मामला सामने आया है। यहां छोटा हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध गंगनहर के घाट पर बने शनि मंदिर परिसर में महिला चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा होने के बाद एक महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है। आरोप है कि सीसीटीवी कैमरा महंत के मोबाइल से कनेक्ट था। इस घटना के बाद से महंत फरार है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला 21 मई को अपनी बेटी के साथ गंगनहर घाट पर स्नान करने के लिए आई थी। स्नान के बाद महिला घाट पर बने चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने चली गई, कपड़े बदलते समय महिला की नजर ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। पुलिस ने शिकायत पर सबसे पहले महंत का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महंत फरार हो गया।

       शुक्रवार को सिंचाई विभाग की टीम ने गंगनहर घाट पर बनी 10-11 अवैध दुकानों पर बिलडोज़र चलकर को गिरा दिया है। ये दुकाने बनाकर महंत ने अतिक्रमण किया हुआ था। इन दुकानों को किराए पर चलकर काली कमाई कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की दो टीम महंत मुकेश गोस्वामी की तलाश में लगी हुई है। जिनके द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली, बागपत, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर में महंत की तलाश में दबिश दी जा रही है। महंत का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है।

मंदिर के सीसीटीवी कैमरों की जांच में पिछले पांच दिनों के 75 महिलाओं के अश्लील वीडियो मिले हैं।

सोचने वाली बात ये है कि गंगनहर घाट पर हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग नहाने आते हैं। इसके अलावा विशेष अवसरों पर भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। गंगनहर घाट पर ये घिनौना काम कब से चल रहा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here