बाबर खान हरिद्वार/लक्सर 30 जुलाई 2024।
हरिद्वार पुलिस ने खनन माफियाओं पर कड़ा प्रहार करते हुए खनन सामग्री के साथ छः ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है।
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 06 टैक्टर को सीज किया गया व 01 टैक्टर का ₹1000/- का नगद चालान किया गया।
अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट भेजी गई।
सीज वाहनो का विवरण-
1-वाहन संख्या यूके 17 एफ-6197 –टैक्टर महिन्द्रा
2- वाहन संख्या यूके 08 बीसी-9755 –टैक्टर महिन्द्रा
3-वाहन संख्या यूके 17 एस-1740 –टैक्टर स्वराज
4-वाहन संख्या यूके 08 बीसी-3177-टैक्टर सोनालिका
5-वाहन संख्या यूके 17-4641- टैक्टर महिन्द्रा
6-वाहन संख्या यूपी-12-3241-टैक्टर महिन्द्रा
7-वाहन संख्या यूके 08 बीई-2172 टैक्टर (1000रु का नगद चालान)
पुलिस टीम में शामिल रहे-
1-उ0नि0 नरेन्द्र सिह
2-कां0 संजय पंवार
3-कां0 अमित रावत
4-कां0 विनय थपलियाल