हरिद्वार/रूडकी 24 जून 2024।
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने चोरी की 02 मोटर साईकिलों के साथ 03 दुपहिया वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है।
बीते 12 जून को शुभम पुत्र लखमी चंद निवासी पनियाला थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार की तहरीर पर मोटर साईकल स्प्लेंडर, डॉ0 सुधीर अस्पताल वाली गली पनियाला से चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं बीते कल शहनवाज पुत्र नौशाद अली ग्राम नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार की मोटर साईकिल रामनगर ब्लॉक रूडकी से चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी की मोटर साईकिलो का सफल अनावरण हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को आने-जाने वालों रास्तो का अवलोकन कर विश्लेषण किया गया जिससे पुलिस टीम का काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये।
परिणाम स्वरूप कल देर रात्रि पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर आमिर पुत्र नूर हसन निवासी सालियर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार, मुकीम पुत्र फैय्याज निवासी सालियर कोतवाली गंगनहर रुडकी जनपद हरिद्वार को चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट व शादाब पुत्र रिफाकत निवासी माधोपुर कोतवाली गगनहर जनपद हरिद्वार को चोरी की मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर बिना नम्बर, के साथ तेल्लीवाला अण्डर पास रूड़की गिरफ्तार किया गया।