हरिद्वार/रूडकी।
कल रात्रि में गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी बुध बाजार के पास से चार जुआरीयों शराफत, समीम उर्फ लंबू, वेदपाल व दानिश को जुआ खेलते हुए 52 पत्ते ताश व ₹6000 नगदी के साथ दबोचा गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 215/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- शराफत पुत्र अब्दुल अजीज निवासी माहीग्रन कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2- शमीम उर्फ लंबू पुत्र अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी निवासी भारत नगर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
3- वेदपाल पुत्र आसाराम निवासी अशोक नगर मार्ग रामनगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
4- दानिश पुत्र अमीर हसन निवासी पूर्वी अंबर तालाब कोतवाली गंगनगर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक नितिन बिष्ट
2- हेड कांस्टेबल 393 विपिन
3- कांस्टेबल 772 सुरेश तोमर