हादसा: चलती कार में टायर फटने से लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, कार जलकर स्वाहा

 बाबर खान 

हरिद्वार/रूडकी

23 जून 2024।

 

आज देर रात सोनाली पुल पर रणपुरा जोरासी के पास चलती कार के टायर फटने से कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रुड़की की टीम ने मौके पर पहुँचकर कार में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

वीडियो-आग लगने से जलती हुई कार

घटना रणसुरा-जौरासी मार्ग पर सोलानी नदी के पुल पर रात 2:21 बजे हुई। सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर आग की लपटों से घिरी कार को फायर यूनिट द्वारा हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर आग को तत्काल ही काबू में कर लिया गया एवं पेट्रोल टैंक को फटने से बचा लिया गया।

घटना मुख्य मार्ग पर होने से टैंक आदि फटने से कोई हादसा भी हो सकता था आग से कार 90%जल चुकी है।

कार चालक एवं स्वामी कय्यूम निवासी तैजलहैडा थाना क्षेत्र छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपनी निजी कार बलेनो संख्या UK/17/D/9450 से छपार से ग्राम एकड़ थाना पथरी किसी परिचित के यहां जा रहे थे अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पुल के किनारे से टकराने पर वाहन में आग लग गई एवं चालक एवं कार स्वामी ने किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here