घर से ज्वैलरी चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, 04 लाख की ज्वैलरी बरामद

हरिद्वार/ज्वालापुर
31 अक्टूबर 2024

चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक महिला को घर से ज्वैलरी चोरी की करने के आरोप में पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला घर की नौकरानी है। आरोपी महिला से लगभग 04 लाख की ज्वैलरी बरामद की गई है।

बीते कल भारत भूषण तनेजा पुत्र स्वर्गीय श्री लीलाधर तनेजा निवासी एफ-8 रामनगर कॉलोनी गुरुकुल कांगड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर घर में काम करने वाली नौकरानी निवासी संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादी के ससुर के मकान विवेक विहार रानीपुर मोड़ से 03 सोने की चेन, 01 जोडी कान के टॉप्स, 01सोने का कड़ा, 03 सोने की अंगूठी, 01सोने की नाक की लौंग, एक जोड़ी पायल चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या  पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुरागरसी पतारसी करते हुए 24 घंटे के भीतर आज आरोपी महिला को उसके घर संजय नगर टीबडी, कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार से मय चोरी की ज्वेलरी के साथ पकड़ा गया।

 

बरामदगी का विवरण-
1-03 पीली धातु की चेन
2- 01जोड़ा पीली धातु के कान के टॉप्स
3- 01पीली धातु का कड़ा
4- 03 पीली धातु की अंगूठी
5- 01पीली धातु की नाक की लोंग

6-01जोड़ी सफेद धातु की पायल

चोरी की घटना के खुलासा कर अभियुक्ता की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, कां0838 अमित गौड, कां0861संदीप कुमार, म0कां01494 शोभा शामिल रहे।



आप सभी सम्मानित पाठकों को IQ news टीम के तरफ से दिवाली की ढेरों शुभकामनाये।



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here