विज्ञापन
हमारे यहाँ हर प्रकार के सैकेंड हैंड📱मोबाइल फोन खरीदे और बेचे जाते है और एक्सचेंज भी होते हैं।
नोट- फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है।
आज ही विजिट कीजिये⤵️
MOBILE मण्डी शिवालिक पेट्रोल पम्प नियर ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर,हरिद्वार
📲 9045246567, 8077622771
संजय निवासी ग्राम छतईखेला, जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश हाल निवासी मायाकुंड ऋषिकेश ने रविवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके घर के आंगन से उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी रिवांशी को कोई उठा कर ले गया है। काफी तलाश करने के बाद भी उनकी बेटी नहीं मिल रही है। और बताया कि उसकी पत्नी बर्तन धो रही थी और वही कुछ दूरी पर रीवांशी आंगन में खेल रही थी। कोई चुपके से उठा कर उसे ले गया है। पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश के लिए टीमें गठित की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। पुलिस टीमों के साथ परिवार के सदस्य भी भेजे गए। मासूम की खोज के लिए त्रिवेणी घाट की ओर निकली एक टीम को यहां एक महिला की गोद में एक बच्ची दिखी। टीम के साथ मौजूद परिजन ने बच्ची को पहचान लिया।