ग्राम प्रधान की पत्नी का खून से लथपथ शव खेत मे मिला, जंगली जानवर के हमले से मौत की आशंका

हरिद्वार/मंगलौर

25 जून 2024।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के जंगल मे एक महिला का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक नारसन ब्लॉक के ग्राम कुरड़ी के वर्तमान ग्राम प्रधान मांगेराम की पत्नी श्रीमति मिश्रादेवी का शव गांव के पास एक खेत मे खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। सूचना पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा फोर्स के साथ घटना स्थल पहुँचे। और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात स्वप्रन किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी मौके पर पहुंचे गए।

प्रधान की पत्नी का शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने प्रधान की पत्नी के शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल रूडकी भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि महिला के शव के पास जंगली जानवरों के पैरो के निशान मिले है। पुलिस घटना की  गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।

सीओ मंगलौर विवेक कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टिया प्रतीत हो रहा है कि किसी जंगली जानवर के हमले से मौत होने की बात सामने आ रही है घटना के बारे में वन विभाग के अधिकारियो को भी सूचना दे दी गई है साथ ही ग्रामीणों को भी सचेत रहने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here