हरिद्वार/पिरान कलियर 15 अक्टूबर 2024।
कल दिनांक 14.10.24 को कस्बा पिरान कलियर में स्थित एक गेस्ट हाउस में यात्रियों व बाहरी व्यक्तियों के साथ मारपीट व झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में गेस्ट हाउस संचालिका महिला सहित 04 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए धारा-170 BNSS के तहत कार्यवाही की गई।
आपस मे झगड़ा कर रहे उपेंद्र सैनी पुत्र राकेश कुमार सैनी व सूरज पुत्र अश्वनी कुमार निवासी जनक नगर थाना डिवीजन नंबर 5 जालंधर पंजाब तथा आसिफ पुत्र रियाज निवासी किलकिली साहब बस्ती कलियर व गेस्ट हाउस संचालिका महिला अभियुक्ता को मौके पर पहुँची पुलिस टीम में LSI एकता ममगई, SI वीरेंद्र नेगी, HC ईलियास अली, HG अंकित कुमार ने अभियुक्तों को हिरासत में लिया।