बाबर खान/30मार्च।
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने 04 किलो 600 ग्राम (कीमत करीब ड़ेढ लाख रुपये) के साथ एक गांजा तस्कर को दबोच लिया है।
आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थों को थाना क्षेत्र में शराब माफिया, शराब के कारोबार, नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश प्राप्त हुए थे, आदेश के अनुपालन में थाना कनखल प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध तस्करी करने वालों पर कडी कार्यवाही हेतु मुखबिर तंत्र को मामूर करने के निर्देश दिए गए व पुलिस टीम का गठन करते हुये दिनांक 29-3-24 को आरोपी मुजम्मिल हुसैन पुत्र मनीर अहमद निवासी जमालपुर कला थाना कनखल हरिद्वार।को अवैध गांजा की तस्करी करते हुये धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध थाना कनखल पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
1- प्र0नि0 भावना कैन्थौला
2- व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र
3-उ0नि0 चरण सिहं
4- हे0का0 शूरबीर सिहं
5- का0 407 सतेन्द्र रावत
6- का0 653 उमेद सिहं