हरिद्वार। सोनीपत (हरियाणा) के एक साधु को गंगा में जलसमाधि दे दी गई।गंगा में जलसमाधि देने का जिला गंगा संरक्षण समिति ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकलवाया।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सोनीपत में एक संत ब्रह्मलीन हो गए थे। बुधवार को उनके 10-12 अनुयायी ने उनका शव उत्तरी हरिद्वार में ठोकर नंबर पांच पर गंगा में डाल दिया। इसकी जानकारी मिलते ही जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य भी पहुंच गए। उन्होंने एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन का हवाला देकर इसका विरोध किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। हरियाणा से आए लोग शव लेकर वापस लौट गए।