कोलकात्ता के बाद देहरादून में दरिंदगी, आईएसबीटी पर बस के अंदर मानसिक रूप से बीमार लड़की से ड्राइवरो और कन्डक्टर ने किया गैंगरेप

देहरादून

18 अगस्त 2024।

कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी की घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। उसके बाद भी रेप की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कोलकाता जैसा कांड उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के अस्पताल की एक नर्स के साथ हुआ। पुलिस ने नर्स के साथ रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा किए अभी दो दिन भी नहीं गुजरे थे कि राज्य की राजधानी देहरादून में एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है।

देहरादून के बस अड्डा परिसर में बस ड्राइवर और उसके साथियों ने नाबालिग लड़की के साथ बस में बारी-बारी से गैंगरेप किया। लड़की जब बदहवाश हो गई तो आरोपी उसे बस अड्डे के बाहर गेट पर छोड़कर फरार हो गए। आरोपी लड़की को पंजाब छोड़ने की बात कहकर मुरादाबाद से लेकर आए थे। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आईएसबीटी पर थाना पटेलनगर की चौकी है।

घटना के बाद से लड़की की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं बताई जा रही। गैंगरेप की घटना पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को दिल्ली बस स्टैंड पर नाबालिग लड़की आरोपी बस ड्राइवर को मिली। वह पंजाब जाने की बोल रही थी। लड़की को पंजाब पहुंचाने की बात कह कर ड्राइवर और परिचालक उसे अपने साथ देहरादून ले आए। वहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।देहरादून बस स्टैंड पर मौजद सुरक्षा कर्मी ने लड़की को बदहवास हालत में देखा। उसने इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। जिसके बाद लड़की को रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी (CWC) के सुपुर्द किया गया। 13 अगस्त से लगातार लड़की की काउंसलिंग की जा रही थी। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। सीडब्ल्यूसी द्वारा शनिवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लड़की की मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस ने ISBT के तमाम सीसीटीवी खंगाल आरोपियों की पहचान की। पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने उस बस को भी बरामद किया है जिसमें लड़की के साथ गैंगरेप किया गया था। उस बस को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। आईएसबीटी चाइल्ड हेल्प लाइन की सुपरवाइजर सरोजनी ने बताया कि लड़की संदिग्ध हालात में उन्हें मिली थी। वह मानसिक रूप से थोड़ी बीमार है। नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने कहा है कि कोलकाता, उधमसिंघनगर के बाद अब देहरादून में हुई गैंगरेप की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आयोग की तरफ से लड़की के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाएगी। जांचा जाएगा कि कहीं उसके साथ पहले भी घर वालों या अन्य किसी ने दुर्व्यवहार तो नही किया।

घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ क जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में हरिद्वार का धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, राजपाल, देहरादून निवासी राजेश कुमार और यूपी के फर्रुखाबाद का रवि कुमार शामिल है। वहीं लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि वह पंजाब की रहने वाली है। उसके माता-पिता की मौत हो गई थी, इसलिए वह अपनी बहन और जीजा के साथ रहती थी। 11 अगस्त को उसके बहन जीजा ने उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह पहले दिल्ली पहुंची, फिर उसके बाद वहां से मुरादाबाद होते हुए देहरादून पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here