हरिद्वार/लक्सर।कोतवाली लक्सर पुलिस ने मा0न्यायालय द्वारा जारी आदेशो का पालन न करने वालों को विरुद्व पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जिले में वारन्टियों की धरपकड़/गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं।
वर्तमान में लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टीगत प्रचलित आचार संहिता को मध्यनजर रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की तामिल हेतु पुलिस टीम गठित कर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 01महिला वारंटी को न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर पकड़ा गया ।
वारंटी का नाम –
1- 01 महिला वारंटी ( वाद सं0 432/21 )
पुलिस टीम
1-उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी
2-कानि0 इन्द्र सिंह
3-म0होगा0 बन्दना