एसडीएम से मिले भाकियू रोड़ के पदाधिकारी, आंदोलन की दी चेतावनीI
हरिद्वार । भारतीय किसान यूनियन रोड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने चकबंदी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। किसानों ने एसडीएम को समस्याएं भी बताईं।
मंगलवार को एसडीएम अजय वीर सिंह को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने गन्ना भाव पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग की। कहा कि अगर गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया गया तो भाकियू रोड़ के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों से मिलकर मतदान का बहिष्कार करेंगे। आरोप लगाया कि रसूलपुर और डालूवाला गांव में चकबंदी के अधिकारियों ने कुछ किसानों से पैसे लेकर खेत नदी में दर्शा दिए हैं। जबकि, नदी वालों के खेत उनके नाम से दर्शा दिए हैं।
इस मामले की जांच कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान निर्मल, धूम सिंह, मोनू, गुलबहार, अनीस अहमद, पवन सिंह, सरेंद्र, शहजाद, भीष्म सिंह सरदार, संजीव, नाजिम अली आदि मौजूद रहे।
ट्यूबवेल के कनेक्शन न काटने की मांग
किसानो ने कहा कि जिन किसानों पर पांच हजार रुपये भी बकाया है उनके ट्यूबवेल के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि 50 हजार रुपये का बकाया बिल होने पर ही कनेक्शन काटे जाएंगे। इससे कम वालों के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। किसानों ने कहा कि पथरी में हाथियों की ओर से रोजाना फसलों को बर्बाद किया जा रहा है, लेकिन वन विभाग लापरवाह बना हुआ है। इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो डीएफओ कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।