हरिद्वार
११ जुलाई २०२४।
हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर में एक इंडस्ट्रियल यूनिट में किशोर के साथ दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र मे परीक्षितगढ मेरठ हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल के एक व्यक्ति ने बताया कि एक साल पहले दादूपुर गोविंदपुर स्तिथ एक इंडस्ट्रियल यूनिट में काम कर रहा था। उसका 16 वर्षीय भाई भी उसके साथ रहता था। आरोप है कि कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर रामकुमार उसके भाई को काम सिखाने का बहाना बनाकर रात्रि डयूटी पर अपने साथ कंपनी ले जाने लगा। इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाली रानीपुर ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।