कांवड़ियों से भरे डीसीएम और पिकअप वाहन की आमने सामने भिड़ंत, दस कांवड़िया घायल एक की मौत

बाबर खान
हरिद्वार
31 जुलाई 2024।

उत्तर प्रदेश के जिला बागपत से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों से भरे डीसीएम और पिकअप वाहन की लक्सर के निकट आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक कांवड़िये की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दस घायल हो गए। सूचना पर लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए लक्सर अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार की है।उत्तरप्रदेश के जिला बागपत के बडौत थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी सौरभ, पंकज, अंकित, हरिओम आदि करीब 25 लोग डीसीएम में सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे। जैसे ही लक्सर के पीपली गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से डीसीएम की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डीसीएम में सवार चालक रजनीश कुमार, सौरभ, पंकज उर्फ आशु, अंकित, हरिओम, अनुज, संदीप, महक सिंह, रामकुमार, यश रावल, गौतम निवासी मलकपुर थाना बडौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सौरभ की कनखल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पंकज उर्फ आशु व अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here