हरिद्वार/ज्वालापुर
10 अक्टूबर 2024।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी ने दंपती पर 9.12 लाख से ज्यादा की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दंपती पैसा लेकर विदेश भागने की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दपंती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, विकसित गोयल निवासी इंद्रा नगर कॉलोनी देहरादून ने शिकायत देकर बताया कि उनकी रुद्रा एजेंसी नाम से कपड़े की फर्म है। उनकी फर्म पिछले कई सालों से मॉडल कॉलोनी स्थित पिंक एन परपल की संचालिका गरिमा अहुजा मदान और उनके पति साक्षत मदान को कपड़े दे रही थी। दंपती पर उनकी फर्म के करीब 9.12 लाख रुपये बकाया है। आरोप है कि दो सितंबर को उनके कर्मचारी बकाया रकम लेने गए तो दंपती ने देने से साफ मना कर दिया।कर्मचारियों के साथ पति-पत्नी ने गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। और बताया कि गरिमा ने जीएसटी नंबर भी सरेंडर कर दिया है और अब दोनों रकम हड़पने के बाद विदेश भागने की फिराक में हैं।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।