एप्पल गैंग के वाहन चोरों का पर्दाफाश, चोरी के 12 दोपहिया वाहन बरामद दो शातिर वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में

हरिद्वार/रुड़की
13 नवंबर 2024।

 

 

हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरों पर कड़ा प्रहार करते हए एप्पल गैंग के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी के 12 दोपहिया वाहन बरामद किये है।

वाहन चोरी की अन्य वारदातें भी हमारी नजर में, बाहर घूम रहे वाहन चोर भी जेल जाने को तैयार रहें – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

 

वाहन चोरों पर पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है।आये दिन वाहन चोर गैंग को हरिद्वार पुलिस अंजाम तक पहुँचा रही है। इसके बावजूद भी जिलेभर में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाये लगातार हो रही है। जिले हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने कल 12 नवंबर को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 02 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटर साइकिल बरामद की।

रुड़की में नया पुल के पास कल चैकिंग कर रही पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बिना नंबर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में कोई संतुष्टि भरा जवाब न मिल पाने पर जब उनकी मोटर साइकिल के इंजन नम्बर एवं चेसिस नम्बर को चैक किया गया तो उस मोटरसाइकिल के चोरी होने के संबंध में थाना कलियर में चोरी का मुकदमा 468/24 दर्ज होने की जानकारी सामने आयी।

पकड़े गए दोनों संदिग्ध साहिल उर्फ एप्पल पुत्र छोटा निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष व जुबैर उर्फ लक्की पुत्र भूरा निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने जिला हरिद्वार व सहारनपुर के अलग अलग क्षेत्रो से चुराए गए दुपहिया वाहनों को आम के बाग मे छुपा रखा है। पुलिस टीम ने आम के बाग से 11 मोटर साइकिलों को भी संदिग्धों की निशांदेही पर बरामद कर लिया। बरामद दोपहिया वाहनों में से 01 मोटर साइकिल की चोरी के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 776/24 पंजीकृत होना प्रकाश में आया है। शेष 10 मोटरसाइकिलों की जानकारी जुटाने में पुलिस टीमें लगी हुई है।

दोनों युवकों ने सभी मोटरसाइकिलों को जनपद हरिद्वार व सहारनपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या- 643 /24 धारा- 317(5), 317(2) BNS व 35/106 BNSS बनाम साहिल उर्फ एप्पल आदि पंजीकृत किया गया। इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एश्वर्यपाल, व0उ0नि0 प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल प्रभारी चौकी अस्पताल, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, हेड कांस्टेबल इसरार अली, कांस्टेबल रणवीर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here