एक बार फिर सत्य की हुई जीत है।
विधायक उमेश कुमार के खिलाफ पूर्व खानपुर विधायक कुुँवर प्रणव सिंह ने डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था ।इस मामले में कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह को फटकार लगाई।
एक घंटे में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से वीडियो हटाने के आदेश जारी।
हरिद्वार। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर फैलाए गए झूठे वीडियो पर न्यायलय ने इन वीडियो को तत्काल सोशल मीडिया से हटाने के आदेश जारी करते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को भी फटकार लगाई है ।
खानपुर के विधायक उमेश कुमार की लोकप्रियता और अपनी हार से बौखलाए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव लगातार षड्यंत्र करते रहते हैं। कभी उमेश कुमार को गाली देते हैं तो कभी उनके परिजनों को लेकिन इसबार तो हद ही हो गई जब कुंवर चैंपियन ने नीचता की हदें पार करते हुए एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जारी किया और मीडिया के सामने भी वायरल किया ताकि विधायक उमेश कुमार की छवि धूमिल की जाए।
विधायक उमेश कुमार ही एकमात्र ऐसे विधायक हैं जो अपनी कार्यशैली से चर्चाओं में रहते हैं । गरीब अनाथ बच्चों की पढ़ाई के खर्चे से लेकर गरीब अनाथ कन्याओं की शादियां करवाने । अपनी विधायक की सेलरी गरीबों के लिए खर्च करने और लगातार सामाजिक कार्यों में जुटे विधायक उमेश कुमार की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी तमाम हथकंडे अपनाते हैं और हर बार मुंह की खाते हैं।
इस बार फिर विधायक उमेश कुमार की जीत हुई है उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने वालो के मुंह पर एक करारा तमाचा लगा है।
121 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह 55-60 हजार लोग बने साक्षी
15 दिसंबर को खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 121 अनाथ , निर्धन कन्याओं के विवाह समारोह का विशाल आयोजन किया था ।
विधायक उमेश कुमार ने कहा विवाह समारोह को उत्सव बनाने के लिए सभी का आभार।लगभग 50 से 60 हज़ार लोग साक्षी बने अद्भुत अनुभूति का अहसास हो रहा है ।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने फेसबुक पर पोस्ट की है अगली बार वो 221 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह कराएगें।जिसका रजिस्ट्रेशन आज से रूडकी कार्यालय में शुरू हो गया है।