बाबर खान-संपादक आईक्यू न्यूज़24x7
देहरादून।उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बड़े शहरों में ट्रैफिक के लोड को कम करने और देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश को जोड़ने के लिए अत्याधुनिक रैपिड ट्रांजिक सिस्टम का निर्माण करने जा रहा है। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की पहली नियो मेट्रो देहरादून में दो कॉरिडोर पर शुरू होगी, साथ ही हरिद्वार में देश की पहली पॉड टैक्सी देखने को मिलेगी। उत्तराखंड सार्वजनिक परिवहन में इस प्रकार की सुविधा देने वाला देश में पहला राज्य बन जाएगा। उम्मीद है कि अगले 4 साल में इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर का काम शुरू होने जा रहा है। अब देहरादून में आगामी मेट्रो रेल परियोजना के लिए सर्वे जल्द ही शुरू होने वाला है। इसका हरिद्वार और ऋषिकेश तक विस्तार होगा। प्रोजेक्ट पूरा हो जाने पर उत्तराखंड के तीन प्रमुख शहरों को पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा और इंटरसिटी कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।