हरिद्वार। जनपद में हुई विभिन्न वाहन व अन्य चोरियों के प्रति गंभीर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल विभिन्न बैठकों में अधीनस्थों को दिशा-निर्देशित करते हुए समय-समय पर प्रकरणों में फीडबैक भी लेते रहते हैं जिसके सफल परिणाम अब लगातार सामने आ रहे हैं।
हरिद्वार पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके वाहनों को चोरी कर लिया करते थे।
पिछले साल सितंबर के महीने में कलियर उर्स (मेले) में चोरी गए ई-रिक्शा की तलाश में लगातार प्रयास करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा मेरठ उत्तर प्रदेश से ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के सरगना बाबू पुत्र नूरा निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ, उ०प्र० को मेरठ उत्तर प्रदेश से दबोचा जिसकी निशांदेही पर चोरी के कुल 03 ई-रिक्शा बरामद किए गए हैं जो कलियर समेत पड़ोसी राज्य के विभिन्न स्थानों से चुराए गए हैं। सरगना बाबू उपरोक्त का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है जिसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।
जल्द अमीर बनने की चाहत में की जा रही इन वाहन चोरियों को करने वाले सरगना बाबू से मिली जानकारी के अनुसार इनके द्वारा पहले ई-रिक्शा को बुक किया जाता था और फिर रास्ते में रिक्शा चालक को अपने विश्वास में लेकर नशीला पेय पदार्थ खिलाकर बेहोश होने पर मौका देखकर चालक को सड़क किनारे फेंक दिया जाता था, चालक चाहे मरे या जिए और ई-रिक्शा चोरी कर भाग जाते थे।
कलियर पुलिस की इस सफलता पर पीड़ित एवं स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई व दूसरी तरफ गरीब का ई-रिक्शा मिलने पर लाखों दुआएं भी मिलीं।