बाबर खान, हरिद्वार/ज्वालापुर 10 सितम्बर 2024।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सुअवसर पर साबरी अंजुमन कमेटी मोहल्ला लोधामंडी ज्वालापुर बुधवार को आखों की निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन करेगी।
सोनू क्लिनिक मोहल्ला लोधामण्डी में बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक निःशुल्क आंखों का शिविर लगाया जाएगा। शिविर में अभिलाषा आई हॉस्पिटल की टीम आंखों की निःशुल्क जांच करेगी।