बाबर खान हरिद्वार/ज्वालापुर,15 सितम्बर 2024।
पैगम्बर-ए-इस्लाम के यौमे विलादत(जन्म दिवस) की तैयारियां दुनियाभर में चल रही है। हर कोई अपनी अपनी अक़ीदत के साथ तैयारियों में लगा है। पैग़म्बर ए इस्लाम के यौमे विलादत को ईद मिलादुन्नबी के नाम से जाना जाता है। कल 16 सितम्बर को जश्न ईद मिलादुन्नबी देशभर में मनाया जाएगा, इस मुबारक मौके पर मुस्लिम सेवा संगठन हरिद्वार ने रक्तदान और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में किया।
जश्ने ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर अथर अंसारी जिलाध्यक्ष मुस्लिम सेवा संगठन हरिद्वार , चौधरी तनवीर मंसूरी, डॉक्टर सलमान साहब के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा एवं विशाल रक्तदान शिविर मोहल्ला हज्जाबान के पंचायत घर में आयोजित किया गया है।
जिसमे खून , बीपी , शुगर , आंखों की जांच और फ्री दवाईयों का महिलाओं बुजुर्गों बच्चो ने शिविर का लाभ उठाया।
हाफिज वहीद साहब ने शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया।
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर जी, ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरिद्वार ग्रामीण मुकर्रम अंसारी, हरिद्वार मंडी समिति उपाध्यक्ष हाजी युनुस मंसूरी जी , पूर्व पार्षद इसरार अहमद , चौधरी मुस्तफा ख्वाजा , राव आफाक पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, शहजाद कुरेशी आदि गणमान्य जनों ने ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर लगाये रक्त दान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर की प्रशंसा की।
मुस्लिम सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष अथर अंसारी ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं ने जोश के साथ रक्तदान किया। रक्तदाताओं में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर , चौधरी मुस्तफा ख्वाजा ,नसीम अहमद(48वी बार) , मुसर्रफ अंसारी क्षेत्र पंचायत सदस्य सराय , नदीम अली (महानगर अध्यक्ष मुस्लिम सेवा संगठन), परवेज ख्वाजा , अकरम अंसारी , तौफिक मंसूरी , हाजी शाहीन मंसूरी , सरफराज कुरैशी , सहजाद अंसारी , आरिफ सलामनी, अमीश मंसूरी , समीर अंसारी , इमदाद सलमानी , दानिश कुरैशी आदि ने 70 यूनिट रक्तदान किया गया।