ईंट भट्ठे पर दर्दनाक हादसा, छः मजदूरों की मौत

  • हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के तहसील रूडकी के ग्राम लहबोली में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईंट भट्ठे में दीवार गिर जाने से वहां काम कर रहे दर्जन भर मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक छह शव बरामद किए जा चुके है। कई मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

एसएसपी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बचाव कार्यों की निगरानी हेतु घटनास्थल पर पहुंचे। 

मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस को सुबह लगभग 8.30 बजे सूचना मिली कि मंगलौर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लहबोली गांव में एक ईंट भट्ठे की दीवार गिर गई है। इस हादसे में छः लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here