अगर आप भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं तो अग्निपथ स्कीम के तहत निकली इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं
इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट-agneepathvayu.cdac.in पर लॉगिन कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं।
वायुसेना की ओर से 2024 के लिए इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के तहत कुल 3500 से अधिक पद भरे जाने हैं। इसके लिए 17 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें।