बाबर खान हरिद्वार 03 अगस्त 2024।
आम आदमी पार्टी ने म्यांमार में फंसे उत्तराखंड के 24 लोगों को सकुशल वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।
उत्तराखंडवासियों की सकुशल भारत वापसी के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार के माध्यम से विदेश मंत्रालय, राज्यपाल उत्तराखंड और मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन ज्ञापन भेजा है।
पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि उत्तराखंड के 24 लोग जिसमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं, जिनको रोजगार के बहाने थाईलैंड बुलाया गया और बाद में उन्हें म्यांमार भेज दिया गया। जहां उन्हें फर्जी तरीके से साइबर क्राइम सेंटर में काम करने के लिए विवश किया जा रहा है। वहां पर उनकी जान को खतरा बना हुआ है। सरकार को सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।
पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि म्यामांर में फंसे लोगों से जबरन काम कराने के साथ उन्हें यातनाएं भी दी जा रही हैं। महिलाओं को पीटा भी जा रहा है। उन्हें देह व्यापार में धकेलने तक की धमकी दी जा रही है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि आम आदमी पार्टी म्यांमार में फंसे 24 उत्तराखंड वासियों के साथ खड़ी है। आम आदमी पार्टी विदेश मंत्रालय, मुख्यमंत्री से मांग करती है कि जल्द से जल्द सभी की भारत वापसी के हर संभव प्रयास किए जाएं।
अनिल सती, अमनदीप, यशपाल सिंह चौहान, अकरम, शाहीन अशरफ, आरिफ पीरजी, शुभम सैनी, विशाल शर्मा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक आदि कार्यकर्ता ज्ञापन देने में शामिल रहे।