बाबर खान हरिद्वार/मंगलौर 07 दिसंबर 2024।
आत्महत्या के लिए उकसाने तथा पोक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ 04 दिसंबर को मंगलौर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर में स्वयं की पुत्री का घर से स्कूल के लिए जाना व घर वापस न आने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
गुमशुदा की तलाश के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर ने पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने गुमशुदा का कॉल डिटेल अन्य की जानकारी की गई तो सामने आया कि ग्राम दहियाकी निवासी एक युवक के साथ गमशुदा बात करती थी ग्राम दहियाकी के व्यक्ति से जब पूछता की गई तो जानकारी मिली कि नाबालिक गुमशुदा के साथ रवि कुमार पुत्र समय सिह निवासी ग्राम दहियाकी कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार का पिछले वर्ष से प्रेम प्रसंग था। रवि पहले से ही शादीशुदा है। जिसकी जानकारी पूर्व में गुमशुदा को नहीं थी।
जब बीते माह 27 नवंबर को जब गुमशुदा ने रवि के साथ शादी करने की बात कही तो आरोपी रवि ने बताया गया कि मैं पहले से ही शादीशुदा हूँ। इस पर गुमशुदा ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
आरोपी को आज 07 दिसम्बर को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।