आत्मघाती हमला कर फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार/मंगलौर
28 नवंबर 2024।

फायर कर जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

कोतवाली मंगलौर पर समीर पुत्र सलीम निवासी बिजली घर के पास मंगलौर द्वारा थाना हाजा पर 21/11/2024 को स्वयं के को जान से मारने की नीयत से फायर करना तथा वादी के साथ मारपीट कर गाली गलौज करने के संबंध में अंतर्गत धारा 115(2), 109(1), 351(2), 352 BNS पंजीकृत कराया गया था।

जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने नाबालिक सहित 02 आरोपियों को पूर्व में लिया जा चुका है।

घटना का मुख्य आरोपी सलमान काफी शातिर किस्म का है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। फरारी के चलते एसएसपी ने उस पर 25000/- रु0 की ईनाम की घोषणा की गई थी।

ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। आज ईनामी आरोपी सलमान पुत्र स्व0 सलाम निवासी ग्राम तेल्लीवाला
कोतवाली गगंनहर जिला हरिद्वार को आसफ नगर झाल तिराहा से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ दबोचा गया। तलाशी लेने पर इसके पास से  घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here