बाबर खान/01अप्रैल2024।
हरिद्वार/जवालापुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच I.P.L. में लगाए जा रहे सट्टे पर भी हरिद्वार पुलिस की नजर पैनी नजर हैं।
- अब राज्य के कई हिस्सों से यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई गई धनराशी पर है नजर
- लेनदारी में शामिल रहे खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई जारी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपादित करने की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस ने प्रचलित I.P.L. (इन्डियन प्रिमियर लीग) में की जा रही सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए दिनांक 31.03.2024 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला मैदानियान में छापेमारी करते हुए कथित सट्टेबाजी गैंग के 02 सदस्यों शाहरुख व शाहनवाज पुत्रगण रियाजुल निवासी मैदानियान कोतवाली ज्वालापुर को दबोचकर मौके से सट्टा सामग्री, 02 मोबाइल फोन व 15000/ रुपये नगदी बरामद की।
गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 337/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1-उप निरी0 वीरेंद्र सिंह नेगी
2-उप निरी0 विकास रावत
3.कां0 सन्दीप कुमार
4.कां0 दीपक चौहान