हरिद्वार/पिरान कलियर
08 अक्टूबर 2024
दिनांक 04 /10/24 को आंगनबाड़ी कार्यकत्री निवासी मेवडकलां थाना कलियर हरिद्वार के द्वारा थाना हाजा पर अज्ञात चोर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मेवाड़ कला से एलसीडी चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इसके उपरांत चोरी के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.10.24 की ही रात्रि में मिली सूचना के अनुसार आरोपी को मय माल एलसीडी के बेडपुर चौक से पकड़ा गया।
पुलिस टीम में SI मनोज रावत, HC रविन्द्र बालियान, कांस्टेबल विक्रम चौहान शामिल रहे।