अवैध पटाखा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 02 दबोचे,70 पेटी अवैध पटाखा व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

हरिद्वार/पिरानकलियर

09 अक्टूबर 2024।

दिवाली से पहले हरिद्वार पुलिस ने भारी आबादी के बीच अवैध रूप चल रही पटाखा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ कर 02 दबोच लिया और 70 पेटी अवैध पटाखा व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी त्योहारों के सीजन के मद्देनजर समस्त प्रभारियों को लगातार सघन चेकिंग, क्षेत्र में सजग रहकर अभियान चलाकर कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है

आदेशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 08 अक्टूबर 2024 की शाम को कलियर पुलिस को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मुकरपुर में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा है एवं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पर थानाध्यक्ष पिरान कलियर ने त्वरित टीम गठित करते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा मारा गया। छापे के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बारूद एवं निर्मित पटाखे की पेटियां बरामद हुई। मौक़े पर मौजूद 02 व्यक्तियों से फैक्ट्री के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज पेश नही कर पाए।




          विज्ञापन 

हमारे यहाँ हर प्रकार के सैकेंड हैंड 📱मोबाइल फोन खरीदे और बेचे जाते है और एक्सचेंज भी होते हैं।

📢- फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है।

आज ही विजिट कीजिये

⬇️⬇️⬇️

MOBILE मण्डी 
शिवालिक पेट्रोल पम्प
नियर ज्वालापुर इंटर कॉलेज
ज्वालापुर



जिससे यह ज्ञात हुआ कि ये लोग बिना लाइसेंस के अवैध रूप से आबादी के बीच पटाखा निर्मित कर रहे हैं। पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों नोमान पुत्र सुलेमान निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार व सुहैल पुत्र मसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर जनपद हरिद्वार को हिरासत में लिया गया एवं पटाखा फैक्ट्री,रॉ मैटेरियल को सील कर थाना कलियर में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

बरामदगी-
1-93 किलो बारूद
2-70 पेटी तैयार पटाखे
3-04 पेटी चारकॉल
4-10 किलो पी ओ पी
5-4 पेटी पेपर ट्यूब

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में SO दिलवर सिंह नेगी, SI हेमद्त भारद्वाज, HC इलियास अली, कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबलनीरज, कांस्टेबल वसीम
कॉन्स्टेबल इलियास,
कॉन्स्टेबल विक्रम चौहान शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here