हरिद्वार/लक्सर 28 नवंबर 2024।
हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर अवैध खनन के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 03 डम्पर सीज किये हैं।
जनपद हरिद्वार में अवैध खनन जोरो पर चल रहा है। खनन माफिया रात दिन अवैध खनन कर रहे हैं। एसएसपी हरिद्वार ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर लक्सर क्षेत्र से 03 डम्फर को सीज किया गया।
सीज वाहनों का विवरण-
1. वाहन संख्या-UK 15CA 1781 डम्फर
2. वाहन संख्या-UK 08CA 7292 डम्फर
3. वाहन संख्या-HR 37E 5318 डम्फर
पुलिस टीम में उ0नि0 कर्मवीर सिह – कोतवाली लक्सर, कानि0 सचिन कोतवाली लक्सर, कानि0 सन्दीप रावत- कोतवाली लक्सर शामिल रहे।