अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारो ने निवर्तमान पार्षद पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

हरिद्वार। बीते रविवार ज्वालापुर में भेल सेक्टर-2 के पास हटाए गए अतिक्रमण के मामले में नया मोड़ आ गया है। हटाये गए कबाड़ियों ने निवर्तमान पार्षद अनुज पर अवैध वसूली व मारपीट का का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।

कबाड़ियों के ठीये(दुकान) हटने के बाद कबाड़ी जामिन, फजलरर्हमान और धर्मवीर ने आरोप लगाया कि निवर्तमान पार्षद ने उनके ठीये(दुकान) जबरदस्ती हटा दिए।
वहीं रविवार को धर्मवीर पुत्र छाँगाराम निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर ने रेल पुलिस चौकी ज्वालापुर को तहरीर देकर बताया कि अनुज पुत्र धर्मसिंह निवासी गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर अन्य लगभग सात व्यक्तियों के साथ उसकी दुकान पर आकर माँ बहन की गालीगलौच कर तोड़ फोड़ की, धर्मवीर व उसके मजदूरों के साथ मारपीट की, अन्य दुकानदारो जामिन, फजलुर्रहमान उर्फ डब्लू, और धर्मवीर से अवैध वसूली की मांग करते हुए दंगा भड़काने व जान से मारने की धमकी देने लगा।

दुकानदार जामिन अंसारी और धर्मवीर ने मीडिया को बताया कि पार्षद अनुज दुकानदारो से 15 हजार रुपये प्रति महीना की मांग कर रहा है जो नही देने पर रविवार को पार्षद अनुज और उसके साथी उनकी दुकान के समान को नगर निगम की गाड़ी में भर कर ले गए। नगर निगम की ओर से उनको कोई सूचना नही दी गई। धर्मवीर का कहना है कि पार्षद अनुज ने उसको अपने घर बुलाकर कहा 15 हजार रुपये महीना दो नही तो अपना सामान हटा लो।

जामिन अंसारी ने मुख्य नगर आयुक्त को पत्र देकर अवगत कराया कि वो एक वेंडर है निगम ने उनको दुकाने आवंटित की हुई हैं।पिछले 22 साल से दुकान चला रहे है। लेकिन अब उसको पार्षद द्वारा परेशान किया जा रहा है। जबकि अब से पहले उन्हें किसी से कोई परेशानी नही हुई। अब देखना ये है कि नगर निगम हरिद्वार इस मामले में क्या कार्यवाही करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here