हरिद्वार। हरिद्वार में एक महिला का अंधविश्वास कैंसर पीड़ित उसके भांजे का काल बन गया। महिला ने ब्लड कैंसर से जूझ रहे पांच साल के मासूम बच्चे को चमत्कार की आस में करीब पांच मिनट तक गंगा में डुबकी लगवाई। बुधवार दोपहर हरकी पैड़ी पर हुई इस घटना को देख वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने मासूम बच्चे को बाहर निकाला, हाड़ कपाने वाली ठंड मे तब तक मासूम बच्चा बेसुध हो चुका था। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मौसी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आरोपी मां बाप और मौसी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामले की पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस तंत्र मंत्र बताया है जबकि कुछ लोग इसे अंध विश्वास से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अभी तक मौत के कारण की पुलिस ने पुष्टि नही की।